
ऑपरेशन सिंदूर……ये सिर्फ एक जवाब नहीं था, ये थी खामोशी से दी गई सबसे बुलंद हुंकार… ये सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, ये था भारत की मिट्टी के लालों का वो बदला… जो लिया गया ख़ून के हर कतरे की कसम खाकर।
7 मई 2025, इंडियन आर्मी ने एक और साहसिक मिशन को अंजाम देकर एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है, हम बात कर रहे हैं “ऑपरेशन सिंदूर” की।
खबर आ रही है पाकिस्तान occupied कश्मीर(pok) से, जहां भारतीय सेवा ने एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों का सफाया कर दिया है।
भारतीय सेना ने मंगलवार रात 1.05 बजे पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए।
इंडियन आर्मी और डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से बयान जारी किया गया जहां एयर स्ट्राइक की गई वो ठिकाने पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इसे युद्ध वाला कदम करार दिया और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, भारत की यह कार्यवाही संयुक्त राष्ट्र चार्टर अंतरराष्ट्रीय कानून और देश के बीच स्थापित नियमों का खुला उल्लंघन है। पाकिस्तानी लीडर्स के लिए बयान पाकिस्तान की हिपोक्रिसी दिखाते हैं।
भला ये भी कोई बात हुई आप हमारे देश में घुसकर निहत्थे और बेकसूर नागरिकों की हत्या करें और हम उन हत्यारों को ऐसे ही छोड़ दें।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर की पहलगाम घाटी में कुछ आतंकियों ने घुसकर घाटी में घूम रहे बेकसूर और निहत्थे नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी। किसी से उसका सुहाग छीन लिया, किसी से उसकी औलाद तो किसी से उनके माता पिता। इस शर्मनाक हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में हमला कर दिया और आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया।
हालांकि इंडियन आर्मी की ओर बयान दिया गया “ किसी भी पाकिस्तानी आर्मी कैंप को निशाना नहीं बनाया गया।”, बल्कि उन 9 ठिकानों को तबाह किया जहां से भारत में पहलगाम terrorist attack और अन्य आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, लश्कर – ए – तैयबा (let) , जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजादिदीन सहित और भी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह वह आतंकी ठिकाने हैं जहां से आतंकवादी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
भारत ने ये एयर स्ट्राइक पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद की गई।
हर ऑपरेशन का एक नाम होता है… लेकिन ये नाम सिर्फ सैन्य कोड नहीं है, ये भावना है।
‘सिंदूर’ – उन शहीदों के माथे का, जो अब मिट्टी में मिल चुके थे।
‘सिंदूर’ – हर उस पत्नी की मांग का, जो अब वीरांगना बन चुकी थी।
‘सिंदूर’ – उस ज़मीन का रंग, जो खून से लाल हुई थी।”
पहलगाम आतंकी अटैक की में जिन मां, बहनों ने अपना सुहाग खो दिया यह ऑपरेशन उन नारियों को समर्पित है इसलिए इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए बता दिया कि अगर छेड़ोगे तो जवाब मिलेगा और जरूर मिलेगा।
अभी की रिपोर्टमें बस इतना ही……. आप बने रहिए गगन मंडल के साथ।